राजकुमार
जिन दिनों कुरुक्षेत्र काव्य की रचना हो रही थी, उन्हीं दिनों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बमों का पहले-पहल विस्फोट हुआ था। इस प्रकार कहा जा सकता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के भयंकर विनाश और विज्ञान के अनियन्त्रित प्रयोग ने उनको युद्ध की समस्या पर लिखने को बाध्य कर दिया।
Pages: 284-287 | 178 Views 46 Downloads