अनिता कुर्रे
देश भर में कार्य कर रही आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर पहुंचाती है, चाहे सरकार की कोई भी योजना हो। घर-घर जाकर बच्चों को लाना, उन्हें आंगनबाड़ी में पढ़ाना फिर घर-घर जाकर बच्चों को छोड़ना इस तरीके से आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं समाज के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करती है। ऐसे ही स्वास्थ्य संबंधित कार्य व योजनाओं को आंगनबाड़ी की शिक्षिकाएं घर-घर जाकर पहुंचाकर आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती होगी। इस शोध में स्वस्थ व शिक्षित समाज के निर्माण में आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं (आं.शि.) की भूमिका का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन में छत्तीसगढ राज्य के धमतरी जिला के धमतरी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र की 80 आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य संबंधित लाभ लेने वाली महिलाओं का चयन विषय के रूप में किया गया। अध्ययन करने से पाया गया कि स्वस्थ व शिक्षित समाज के निर्माण में आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्र की 68 महिलाओं याने 85 प्रतिशत महिलाओें ने स्वीकारा की केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधित विभिन्न योजनाओं से स्वास्थ्य व शिक्षा का विकास हुआ तथा 12 महिलाओं याने 15 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकारा कि विकास स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधित नहीं हुआ।
Pages: 185-187 | 40 Views 15 Downloads