Abhinav Anand and Sneha Swarup
यह अध्ययन सीतामढ़ी जिले में जनसंख्या वृद्धि और वितरण के प्रवृत्ति की समीक्षा करता है। जिसमें महत्वपूर्ण जनसांख्यिकीय वितरण पर प्रकाश डाला गया है। भारत की जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार सीतामढ़ी जिले की कुल जनसंख्या 32.33 लाख है जिसमें लगातार वृद्धि हो रही है। सीतामढ़ी जिले की भौगोलिक अवस्थिति अंतराष्ट्रीय सीमा नेपाल से लगे होने के कारण कई नदियां सीतामढ़ी जिले से होकर गुजारती है जिसके परिणाम स्वरूप बाढ़ की समस्या देखने को मिलती है। जिस से जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करता है । किसी भी प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि में उसके क्षेत्रीय विकास, सामाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक आधार, ऐतिहासिक घटनाओं, राजनीतिक विचारधाराओं की सूचक होती है।
Pages: 89-98 | 86 Views 23 Downloads