डॉ. राजेंद्र सिंह खीची
प्रस्तुत आलेख में यह दर्शाया गया है कि सोशल मीडिया का सदुपयोग सामाजिक विकास के लिए लाभदायक है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया ने व्यक्ति के जीवन को सहज बनाते हुए उसे ज्ञान का भंडार प्रदान किया है । सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं, व्यवसाय एवं शिक्षा आदि क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता सिद्ध करते हुए खेल एवं मनोरंजन के क्षेत्रों में अनेकों अनेक विकल्प प्रदान किए हैं। समाज में वर्क फ्रॉम होम अथवा स्टडी फ्रॉम होम की नवीन अवधारणा स्थापित की है। सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलू के साथ ही इसके नकारात्मक प्रभावों पर भी चर्चा की गई है । अत्यधिक उपयोग एवं भ्रामक प्रसारण के कारण असुरक्षा उत्पन्न हुई है। खेल मैदानों से दूरी के कारण व्यक्ति में अकेलापन उत्पन्न हुआ है। आलेख के अंत में निष्कर्ष दिया गया है। सुझावों में दर्शाया गया है कि किन पहलुओं पर नियंत्रण पाया जाना चाहिए जिससे इस सुविधा का मात्र सदुपयोग किया जा सके।
Pages: 109-111 | 51 Views 25 Downloads