डाॅ. रामफूल जाट
राष्ट्रीय युवा नीति 2014 भारत के युवाओं के समग्र विकास के लिए राष्ट्र की वचन बद्धता को दोहराती है ताकि वे अपनी क्षमता का पूरा लाभ उठा सके और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में उपयोगी रूप से सकारात्मक योगदान दे सके समूह में व्यक्तियों के रूप में परिभाषित करती है। युवा जनसंख्या के अत्यधिक उत्साही और गतिशील वर्ग का प्रतिनिधित्व करते है। भारत विश्व के सबसे युवा राष्ट्रों में से एक है जिसकी कुल जनसंख्या का लगभग 65 प्रतिशत 35 वर्ष की आयु से नीचे है। 15-29 वर्ष के आयु समूह में युवा कुल जनसंख्या का लगभग 27 प्रतिशत है। इस डेमोग्राफी लाभ को लेने के लिए यह अनिवार्य है कि अर्थव्यवस्था में श्रम बल में वृद्धि का समर्थन करने की योग्यता हो और युवाओं को समुचित शिक्षा, कौशल, स्वास्थ्य जागरूकता और अन्य कारक उपलब्ध हो जिससे वे देश की अर्थव्यवस्था में प्रभावी योगदान दे सके।
भारत सरकार विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के माध्यम से युवाओं के लिए कार्यक्रमों पर महत्वपूर्ण निवेश करती है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकारें और कई अन्य प्रतिभागी भी युवा विकास में सहायता देने और उत्पादक युवा सहभागिता बनाने में कार्यरत है। इस शोध पत्र में सामुदायिक कार्यक्रमों में युवाओं की सहभागिता का विश्लेषण में सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा एवं सामुदायिक सक्रियता में नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं के कौशल विकास, सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा, स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण, समसामयिक समस्याओं पर विशद विश्लेषण एवं उनके द्वारा किये गये कार्यक्रमों का विश्लेषण किया गया है।
Pages: 34-38 | 173 Views 47 Downloads